IndiaMadhya Pradesh

खंडवा में संतान प्राप्ति के लिए इस जगह पहुंचते हैं दंपति, हिंदू-मुस्लिम सब टेकते हैं माथा… हर साल लगता है अनोखा मेला

खंडवा में संतान प्राप्ति के लिए इस जगह पहुंचते हैं दंपति, हिंदू-मुस्लिम सब टेकते हैं माथा... हर साल लगता है अनोखा मेला

दाता साहब की समाधि

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक ऐसी जगह है, जहां संतान सुख की चाह रखने वाले कपल बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और अपनी इच्छा पूरी होने के लिए मन्नत मांगते हैं. दरअसल, यह स्थान खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर खालवा जनपद पंचायत के तहत आने वाले मालगांव में स्थित है, जहां ग्राम देवता डाटा साहब की समाधि बनी हुई है, जिसकी मान्यता है कि यहां निसंतान कपल को संतान सुख की प्राप्ति होती है और दाता साहब उन्हें संतान देकर उनकी इच्छा की पूर्ति करते हैं. यही कारण है कि हर साल जनवरी महीने में यहां दाता साहब का मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दाता साहब की समाधि पर माथा टेकते हैं.

कहा जाता है कि दाता साहब की समाधि पर जो भी निसंतान दंपती सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं. उनकी सूनी गोद भर जाती है. इसी मान्यता की वजह से हर साल गांव में मेला लगता है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग समाधि पर पहुंचकर माथा टेकते हैं. ग्राम पंचायत मलगांव में यह मेला लगता है. मेले की शुरुआत भामगढ़ रियासत (सेंट्रल प्रदेश) के शासक राव किशोर सिंह की ओर से की गई थी. ग्रामीण बताते हैं कि राव किशोर सिंह ने ताप्ती नदी के किनारे कठोर तपस्या करते हुए अन्न-जल त्याग किया था. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर दाता साहब के दर्शन प्राप्त हुए और उनकी कृपा से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी.

समाधि का करवाया गया था निर्माण

इसके बाद दाता साहब के इस उपकार के प्रति कृतज्ञता स्वरूप उन्होंने समाधि का निर्माण करवाया. फिर उनके बेटे राव भीम सिंह ने इस धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाया. राव भीम सिंह की तीन बेटियां थीं, जिनके वंशज आज भी यहां पूजा-पाठ एवं धार्मिक कार्य करते हैं. प्रारंभिक काल में यह मेला यहीं आयोजित किया जाता था. समय के साथ यह स्थल जपं द्वारा अधिग्रहित किया गया, लेकिन वर्तमान में यह पवित्र मेला फिर से ग्राम पंचायत के संचालन में आयोजित किया जा रहा है.

15 से 25 जनवरी तक लगेगा मेला

वर्तमान में सरपंच और वंश की बहू पुष्पा ठाकुर गांव के लोगों की मदद से इस मेले का सफल संचालन कर रही हैं. मलगांव में हर साल जनवरी में ये मेला लगता है. इस साल मेले का आयोजन 15 जनवरी से होने जा रहा है जो 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसमें सभी धर्मों के श्रद्धालु दूर-दूर से आकर समाधि पर माथा टेककर अपनी आस्था प्रकट करते हैं और मन्नत मांगते हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply