
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में 22 दिसंबर की रात 10वी की 15 वर्षीय छात्रा ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब परिवार ने एक निजी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बिसरख पुलिस से शिकायत की है,जिसकी पुलिस पुलिस जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी सोसाइटी (4 एवेन्यू) में 22 दिसंबर की देर रात कक्षा 10वीं की छात्रा ने अपने फ्लैट की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव को संभावित कारण बताया गया था। परिवार ने पुलिस को बताया कि कनिष्का परीक्षा की तैयारियों को लेकर तनाव में थी।
हालांकि, अब मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता रवि रंजन ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि 22 दिसंबर को बेटी अनजाने में मोबाइल फोन स्कूल ले गई थी। जिस पर शिक्षकों ने कक्षा में उन्हें कठोर डांट लगाई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिवार का आरोप है कि इसी मानसिक उत्पीड़न और अपमान से आहत होकर छात्रा ने रात करीब 2-3 बजे यह खौफनाक कदम उठाया। स्कूल से घर लौटने के बाद वह गुमशुम रह रही थी उसके बाद अपने कमरे में चली गई थी।
बिसरख पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। स्कूल के अध्यापकों से पूछताछ की गई है और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं। वह सरासर गलत है। किसी भी बच्चे का मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाता है। स्कूल में एग्जाम चल रहे थे,बच्ची उस दौरान फोन का इतेमाल कर रही थी।



