CricketIndia

स्मृति मंधाना की जगह मिला 17 साल की खिलाड़ी को मौका, जानिए कौन हैं जी कमलिनी?

: श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने 17 साल की युवा स्टार जी कमलिनी को डेब्यू का मौका दिया है. कमलिनी को स्मृति मंधाना की जगह मौका दिया गया, जिन्हें पांचवें मैच में आराम दिया गया है. कमलिनी तमिलनाडु की रहने वाली हैं और वो बेहद ही टैलेंटेड लेफ्ट-हैंडेड विकेटकीपर-बैटर हैं, जो ऑलराउंडर भी हैं. कमलिनी मुंबई इंडियंस की WPL टीम के लिए खेलती हैं, जहां उन्हें 2025 के मिनी-ऑक्शन में 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जबकि उनका बेस प्राइस महज 10 लाख रुपये था. कमलिनी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में टीम की जीत की स्टार बनी थीं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर मैच जिताया था.

जी कमलिनी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल प्रदर्शन किया था. वो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. यही नहीं उन्होंने 2024 में U-19 महिला T20 ट्रॉफी में 8 मैचों में 311 रन बनाए और उनके दम पर तमिलनाडु ने खिताब जीता. कमलिनी ने महिला प्रीमियर लीग में सिर्फ 16 साल, 213 दिन की उम्र में डेब्यू किया था जो कि एक रिकॉर्ड है.

स्केटर से क्रिकेटर बनीं कमलिनी

कमलिनी जब छोटी थीं तो उन्हें क्रिकेट की जगह स्केटिंग पसंद थी. लेकिन भाई को क्रिकेट खेलते देखकर उनका इस खेल में इंटरेस्ट जागा. मदुरै की रहने वाली कमलिनी को उनके पिता चेन्नई लेकर आए, जिन्होंने अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस बंद किया. कमलिनी ने इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग ली और अपने टैलेंट-मेहनत के दम पर आज वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रही हैं.

कमलिनी के पिता का त्याग

कमलिनी के पिता गुनालन ने अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गुनालन का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था और उनके पास 10 लॉरियां थीं. गुनालन खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के चलते उन्हें बिजनेस करना पड़ा. बड़ी बात ये है कि गुनालन ने अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाने के लिए बिजनेस बंद कर दिया. उन्होंने पूरे परिवार को मदुरै से चेन्नई शिफ्ट किया.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply