इटावा : अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है.थाना इकदिल पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 7 सदस्यीय अंतर्जनपदीय चोर गिरोह को धर दबोचा.गिरोह के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, नकदी और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है.
मामले की शुरुआत वादी ओवैस अहमद पुत्र जबैर अहमद, निवासी आगरा टायर्स हाउस पक्का बाग, थाना इकदिल की तहरीर से हुई.उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि ग्वालियर बाईपास स्थित उनके ढाबे के सामने बिजली आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफार्मर के पार्ट्स अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए हैं.सूचना मिलते ही थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 09/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और सीओ सिटी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पान कुंवर स्कूल के पास संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.इसी दौरान एक KIA कार संदिग्ध रूप से आती दिखाई दी.पुलिस के रुकने के इशारे पर कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार को घेराबंदी कर रोक लिया और उसमें सवार सातों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया.
तलाशी में आरोपियों के पास से 2 तमंचे (315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 2 मिस कारतूस, 6 मोबाइल फोन, ट्रांसफार्मर के चोरी किए गए पार्ट्स, चोरी का माल बेचकर जुटाए गए 4000 रुपये नकद और परिवहन में प्रयुक्त KIA कार बरामद हुई.
थाना इकदिल प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.जनता में इस कार्रवाई से सुरक्षा को लेकर भरोसा और अपराधियों में खौफ साफ नजर आ रहा है.




