India

नामांकन के 24 घंटे बाद ‘खामोश’ हुईं खालिदा जिया! फरवरी चुनाव से पहले बीएनपी को लगा सबसे बड़ा झटका

नामांकन के 24 घंटे बाद ‘खामोश’ हुईं खालिदा जिया! फरवरी चुनाव से पहले बीएनपी को लगा सबसे बड़ा झटका

बांग्लादेश की पूर्व पीएम और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का आज मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. हालांकि एक दिन पहले ही खालिदा ने संसदीय चुनाव के लिए पर्चा भरा था. नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन उन्होंने 3 जगहों से पर्चा भरा था. देश में फरवरी में चुनाव कराए जाने हैं. पूर्व पीएम के बड़े बेटे और BNP के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने भी 2 सीटों पर पर्चा भरा है.

बेगम खालिदा ज़िया और पार्टी के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने देश में 13वें नेशनल पार्लियामेंट्री चुनाव के लिए कुल 5 संसदीय सीटों से अपने पेपर जमा कराए थे. कल सोमवार को, नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था, और खालिदा की तरफ से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में उम्मीदवारी को लेकर पेपर कराए गए. तारिक रहमान के लिए 2 सीटों से अपने दावेदारी पेश की है. यहां पर 12 फरवरी को संसदीय चुनाव कराए जाने हैं.

बीमारी की वजह से वैकल्पिक उम्मीदवार

स्थानीय अखबार ढाका ट्रिब्यून का कहना है कि तारिक रहमान की ओर से ढाका-17 सीट के लिए उनका नामांकन पत्र कल ढाका डिविजनल कमिश्नर और रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में BNP चेयरपर्सन के सलाहकार अब्दस सलाम, ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ BNP संयोजक अमीनुल हक और DAB के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर फरहाद हलीम ने जमा कराए. इसके अलावा उन्होंने अपने पैतृक क्षेत्र बोगरा-6 (सदर) से भी अपनी दावेदारी पेश की है.

रहमान के अलावा उनकी मां और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के लिए 3 सीटों से नामांकन पत्र जमा कराए गए. फेनी-1 सीट के लिए उनका नामांकन पत्र जिला रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में BNP वाइस चेयरमैन अब्दुल अवल मिंटो और चुनाव समन्वयक मुंशी रफीकुल आलम ने जमा किया. तब यह भी कहा गया कि खालिदा की बीमारी को देखते हुए एक वैकल्पिक उम्मीदवार को तैयार रखा गया है.

नामांकन पत्र पर खालिदा के दस्तखत का दावा

फेनी-1 सीट के अलावा सोमवार को ही खालिदा जिया की ओर से बोगरा-7 (गबतली-शाहजहांपुर) और दिनाजपुर-3 (सदर) सीट के लिए पर्चा दाखिल किया गया. नामांकन पत्र जमा कराने के दौरान पूर्व पीएम के सलाहकार हिलालुज्जमां तालुकदार लालू ने कहा कि खालिदा जिया अभी शारीरिक बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं, और उन्होंने खुद ही नामांकन पत्र पर दस्तखत किए हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply