CrimeIndia

धौलपुर: फर्जी सिम और दलित के साथ मारपीट मामले में पुलिस का शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ्त में

धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया, तो वहीं दलित के साथ मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्त में लिए गए हैं. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया फर्जी सिम मामले और मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

जिसके तहते पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी हरी वैश्य पुत्र चरण वैश्य बजरंग कॉलोनी निवासी को शहर के बाजार से गिरफ्तार किया हैं, जो मोबाइल की दुकान चलाता है. आरोपी पर सिम खरीदने के बहाने लोगों के आधार और पहचान पत्र दस्तावेजों पर दूसरे सिम जारी करने का आरोप है.

वहीं मारपीट मामले में सत्यवती पत्नी कमल सिंह जाटव की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसके पुत्र शनि को फोन कर बुलाकर आरोपी और अन्य साथियों के साथ मारपीट कर और जातिसूचक शब्द से अपमानित कर मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करते हुए धन सिंह पुत्र भरत सिंह जाति कुशवाहा उम्र 32 साल और रिहान पुत्र वकील उर्फ बक्को जाति कुरैशी उम्र 26 साल निवासी कसाईपाड़ा हाल निवासी तुलसीवन रोड बाडी को गिरफ्तार किया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply