
Kartik Aaryan Love Life: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी शुरुआत संतोषजनक रही है। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ में नजर आने वाले हैं, जहां कार्तिक आर्यन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुनकर अनन्या पांडे हैरान रह गईं।
शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह, कार्तिक आर्यन के एक पुराने डायलॉग का जिक्र करती हैं, जिसमें वह कहते हैं कि जिस पहली लड़की से मैं आई लव यू कहूंगा, वही आखिरी लड़की होगी जिससे मैं आई लव यू कहूंगा। अर्चना उनसे पूछती हैं कि क्या यह बात उनकी असल जिंदगी पर भी लागू होती है। इस पर कार्तिक मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि मैं आई लव यू नहीं कहता, जब पहली बार होगा तब कहूंगा।
कार्तिक आर्यन की बात पर चौंक गईं अनन्या पांडे
कार्तिक के इस जवाब पर तुरंत चौंक जाती हैं और पूछती हैं कि तो अब तक नहीं हुआ है? इसके बाद कार्तिक बिना कुछ कहे सिर्फ मुस्कुराते नजर आते हैं। उनका यह रिएक्शन देखकर न सिर्फ अनन्या बल्कि शो में मौजूद बाकी लोग भी हैरान रह जाते हैं। कार्तिक का यह बयान इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि पहले दोनों कलाकारों के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ चुकी हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म
फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को साल 2019 की हिट फिल्म पति पत्नी और वो के बाद एक बार फिर साथ लेकर आई है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी यह फिल्म फेस्टिव सीजन में रिलीज हुई है, जिससे इससे काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। हालांकि, शुरुआती दिनों के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है।



