IndiaJammu Kashmir

Weather Update: विजिबिलिटी लो, रफ्तार पर ब्रेक… कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फ बनी मुसीबत

Weather Update: विजिबिलिटी लो, रफ्तार पर ब्रेक... कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फ बनी मुसीबत

कोहरे का कहर.Image Credit source: PTI

पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ा दी है. उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर भी जारी है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. राजधानी में मंगलवार तड़के घना कोहरा छाया रहा. आइए जानते हैं पहाड़ों से मैदानों तक मौसम कैसा रहा.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को मामूली सुधार के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. कई जगह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. बुधवार को भी घने कोहरे का पूर्वानुमान है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 388 दर्ज किया गया, जो सोमवार को 401 था.

एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 31 दिसंबर और एक जनवरी को एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. दो जनवरी को ये बहुत खराब श्रेणी में रहेगा.अगले छह दिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है.

Fog

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. गुरेज, गुलमर्ग और माछिल सहित उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में हिमपात हुआ. अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. ताजा बर्फबारी के बावजूद घाटी में सर्दियों में सामान्य से कम ठंड पड़ रही है.

Fog

मंगलवार को कहां कितनी विजिबिलिटी रही?

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply