DelhiIndia

दिल्ली-NCR में घना कोहरा, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, AQI 400 पार

दिल्ली-NCR में घना कोहरा, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, AQI 400 पार

कोहरे का अलर्ट

दिल्ली-NCR इन दिनों प्रदूषण, घने कोहरे और ठंड की मार झेल रहा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जबकि प्रदूषण डार्क रेड जोन में बना है. सर्दी का बात करें तो बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बढ़ती सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी बेहद आम सी हो गई है. अस्पताल में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया है.

प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली-NCR घने कोहरे के आगोश में है. ITO में घने कोहरे की परत छाई हुई है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास भी कोहरा है. दिलशाद गार्डन, आनंद विहार, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम और ओखला में विजिबिलिटी लगभग जीरो रही. यही हाल नोएडा के ओखला बर्ड सेंचुरी, यमुना एक्सप्रेस सहित ज्यादातर इलाकों में रहा. इसका सबसे ज्यादा असर वाहनों चालकों पर पड़ रहा है.

सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कल यानी नए साल के मौके पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शीतलहर का असर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है.

खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

दिल्ली का ओवरऑल AQI 383 दर्ज किया गया है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-NCR में देखने को मिल रहा है. समीर ऐप के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 38 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में 37 पर प्रदूषण खतरनाक स्थिति में रिकॉर्ड किया गया है. 15 इलाकों का AQI डार्क रेड जोन में दर्ज किया गया है. इसके अलावा 23 इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट है, जहां AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है. सबसे ज्यादा आनंद विहार का AQI-452 दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम AQI NSIT द्वारका का 297 दर्ज किया है.

कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कल यानी नए साल के मौके पर दिल्ली में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते लोगों को परेशानी बढ़ गई है.

दिल्ली के अलावा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. नोएडा का AQI-408, ग्रेटर नोएडा का AQI-406, गाजियाबाद का AQI-388 और गुरुग्राम का AQI-326 रिकॉर्ड किया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply