
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: स्टार प्लस का आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर टीआरपी में अपनी धाक जमा रहा है। 31 दिसंबर 2025 के एपिसोड में तुलसी और मिहिर के इर्द-गिर्द एक बड़ा ड्रामा शुरू होने वाला है, वहीं मुन्नी और ऋतिक के बीच होने वाली मुलाकात से कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा।
मुन्नी और तुलसी का यह भावनात्मक मिलन शो में एक अहम मोड़ लेकर आएगा।
तुलसी को लगेगी मिहिर की भनक
आने वाले एपिसोड में, तुलसी के हाथ एक महत्वपूर्ण वीडियो लगने वाली है। यह वीडियो एक मेले का होगा, और इसे देखते ही तुलसी की नजर अचानक मिहिर पर पड़ने वाली है।
सालों बाद मिहिर को देखकर तुलसी बुरी तरह से इमोशनल हो जाएगी और जमकर आँसू बहाएगी। हालांकि, वह इस गलतफहमी में जी रही है कि मिहिर अब नॉयना से प्यार करता है, इसलिए वह उसे मिस करने के बावजूद उसके पास नहीं जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, के बदलते तेवर लगातार तुलसी को परेशान कर रहे हैं। नॉयना को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहीं तुलसी की वापसी से उसका सारा प्लान बर्बाद न हो जाए। जल्द ही मिहिर को भी इस बात का पता चलेगा कि तुलसी उसके आसपास है, जिसके बाद वह बौखला जाएगा और तुलसी को तलाशने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा।
ये भी पढ़ें-
मुन्नी से मिलकर सदमे में आएगा ऋतिक
सीरियल की कहानी में एक और बड़ा मोड़ तब आएगा जब ऋतिक कलेक्टर से मिलने के लिए खूब पापड़ बेलेगा। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ऋतिक को मुन्नी से मिलने का मौका मिलेगा।
कलेक्टर की कुर्सी पर मुन्नी को बैठे देखकर ऋतिक को गहरा सदमा लगने वाला है। मुन्नी पहले तो ऋतिक को अपने तेवर दिखाएगी, लेकिन जब ऋतिक उससे मदद की गुहार लगाएगा, तो मुन्नी उसकी मदद करने के लिए राजी हो जाएगी।
तुलसी को देखकर इमोशनल होगी मुन्नी
ऋतिक के अलावा, मुन्नी की मुलाकात से भी होने वाली है। तुलसी को देखते ही मुन्नी अपने पुराने दिनों को याद करके इमोशनल हो जाएगी। मुन्नी, तुलसी को वह साथ और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी कहेगी जो उन्होंने बीते दिनों में दिया था।



