
Dhurandhar Box Office Collection Day 27: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है। रिलीज के चौथे हफ्ते के आखिरी दिनों में पहुंचने के बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। आमतौर पर इस दौर तक ज्यादातर फिल्में दर्शकों की कमी से जूझने लगती हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को पूरी तरह तोड़ दिया है। 27वें दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि दर्शकों का प्यार अभी खत्म नहीं हुआ है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 27वें दिन भारत में सभी भाषाओं में करीब 10.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सोमवार के मुकाबले कलेक्शन में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन वर्किंग डे के हिसाब से यह आंकड़ा बेहद मजबूत माना जा रहा है। इससे साफ है कि फिल्म की पकड़ अभी भी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों जगह बनी हुई है।
अब तक की कुल कमाई
27 दिनों के लंबे और सफल सफर के बाद ‘धुरंधर’ का भारत में कुल नेट कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो भारत और विदेशों को मिलाकर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1065 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इस जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ भारतीय सिनेमा की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में जगह बनाने के बेहद करीब है।
बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कोई बड़ी हिंदी फिल्म मौजूद नहीं है, जो ‘धुरंधर’ को सीधी टक्कर दे सके। हालांकि हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ की रिलीज के बाद स्क्रीन शेयरिंग जरूर हुई है, जिसका असर कलेक्शन पर हल्का-सा पड़ा है। इसके बावजूद ‘धुरंधर’ मजबूती से टिकी हुई है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसका फायदा रणवीर सिंह की इस फिल्म को मिल रहा है।
रणवीर सिंह का दमदार अवतार
का इंटेंस और देशभक्ति से भरा किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। थ्रिलर और देशभक्ति के इस दमदार कॉम्बिनेशन ने फिल्म को रिपीट ऑडियंस भी दिलाई है। यही वजह है कि लोग दूसरी और तीसरी बार भी थिएटर का रुख कर रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी, दमदार निर्देशन और शानदार अभिनय के दम पर कोई भी फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है। 27वें दिन की कमाई यह साफ इशारा कर रही है कि ‘धुरंधर’ का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।



