IndiaUttar Pradesh

आकाश ने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि…युवती ने Video बनाकर कर लिया सुसाइड

आकाश ने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि…युवती ने Video बनाकर कर लिया सुसाइड

Hathras Girl Death Video Viral: उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने एक वीडियो बनाकर मौसी के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो में वह कह रही है कि आकाश तुमने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि अब मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। मम्मी आई एम सॉरी। इस दुनिया की बेस्ट मम्मी हो तुम। आकाश के चलते सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास की निवासी कामिनी शर्मा ने सोमवार दोपहर जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्‍कार के बाद परिजनों को कामिनी के वीडियो के बारे में पता चला। वीडियो में कामिनी बोल रही है कि आकाश मैं सुसाइड नहीं करना चाहती थी। तेरे घरवालों ने कभी यह सिखाया नहीं कि किसी की जिंदगी से नहीं खेलना चाहिए। मैं जा रही हूं। थोड़ी बहुत भी इंसानियत जिंदा है तो तू भी नहीं बचेगा। मैंने किसी से कभी चीट नहीं किया, क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

मां ने दर्ज कराई FIR

इस वीडियो में युवती यह भी कह रही है कि मेरी मम्मी दुनिया की बेस्ट मम्मी हैं। उन्‍होंने मेरे लिए बहुत किया है। मेरी मौसी दुनिया की बेस्ट मौसी हैं। पीड़ित मां ने कराई है। कामिनी की मां रश्मि शर्मा ने कोतवाली सदर थाने में बेटी की मौत का कारण बनने के आरोपी आकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कामिनी ने अपने वीडियो में बताया है कि वह पड़ोस में ही रहने वाले आकाश से प्यार करती थी। उससे शादी भी करना चाहती थी। आकाश और उसके घर वालों की तरफ से इनकार किए जाने से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने युवती को जान देने के लिए मजबूर करने वाले प्रेमी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि आकाश (21), पुत्र धर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक और युवती के 4 साल से प्रेम संबंध थे। युवती उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इससे वह आहत थी और सुसाइड कर ली। मुकदमा दर्ज किया गया है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply