
Image Source : REPORTER
महोबा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है, जहां बीएससी की एक छात्रा ने छेड़खानी और प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। सुसाइड से पहले छात्रा ने एक वीडियो बनाकर आरोपी को भेजा और जो कहा, वो सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। दरअसल पिछले चार साल से युवक की प्रताड़ना और उसकी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। उसकी मौत के बाद अब पुलिस इस वायरल वीडियो और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
छात्रा के सुसाइड का वीडियो वायरल
महोबा के खरेला थाना क्षेत्र का चंदौली गांव की 21 साल की प्रिया, जो बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी, उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया। मरने से पहले प्रिया ने जो वीडियो बनाया, वह आज सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वह अपने हाथों में जहरीले पदार्थ का एक पैकेट लेकर उसे खोलती है और फिर खा लेती है। उसने अपनी मौत का मंजर खुद ही वीडियो में रिकॉर्ड किया और अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपी रामनरेश को भेज दिया। प्रिया ने व्हाट्सएप पर इस मैसेज को भेजा और आखिरी लाइनों में लिखा “तुम चाहते थे न कि मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा… अब तुम आजाद हो।”
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक प्रिया के परिजनों का आरोप है कि जरौली गांव का रहने वाला रामनरेश उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। चार साल पहले भी परिजनों ने इसकी शिकायत की थी, लेकिन तब मामला शांत करा दिया गया। मगर आरोपी के हौसले पस्त नहीं हुए। वह लगातार प्रिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। प्रिया ने जान देने से पहले उसे दो बार वॉइस कॉल भी किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने मौत का रास्ता चुन लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है। परिजनों ने आरोपी रामनरेश के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
(महोबा से शांतनु सोनी की रिपोर्ट)




