BollywoodIndia

नए साल पर खेसारी लाल यादव का बड़ा धमाका, ‘बुलबुल’ में नीलम गिरी संग दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री

नए साल पर खेसारी लाल यादव का बड़ा धमाका, ‘बुलबुल’ में नीलम गिरी संग दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री

Bhojpuri New Year Release Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नए साल 2026 की शुरुआत को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने जबरदस्त गानों और फिल्मों से लगातार रिकॉर्ड तोड़ने वाले खेसारी एक बार फिर फैंस के लिए नया सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। इस बार उनके साथ नजर आएंगी ‘बिग बॉस 19’ फेम नीलम गिरी, जिनके साथ उनकी केमिस्ट्री पहले ही लोगों का ध्यान खींच रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी।

नए साल पर आएगा ‘बुलबुल’ का तूफान

खेसारी लाल यादव ने अपने अपकमिंग गाने ‘बुलबुल’ की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने गाने की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है। खेसारी के मुताबिक यह गाना 2 जनवरी सुबह 7 बजे Sur Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

पोस्ट में खेसारी ने भोजपुरी अंदाज में लिखा कि नया साल, नया धमाका और इस बार कुछ बेहद खास होने वाला है। उन्होंने फैंस से सवाल भी किया कि क्या वे इस रोमांचक गाने के लिए तैयार हैं।

 

View this post on Instagram

 

नीलम गिरी संग दिखेगी नई जोड़ी

इस गाने में और नीलम गिरी की जोड़ी दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा में है। वीडियो की झलक में दोनों की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आती है। नीलम गिरी, जो हाल ही में बिग बॉस 19 में अपने अंदाज से सुर्खियों में रहीं, अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

जैसे ही ‘बुलबुल’ की झलक सामने आई, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा कि, “भैया तो आखिरी सांस तक धमाल मचाएंगे।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “पवन भैया को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार खेसारी भैया होंगे।” इसके अलावा कई फैंस ने प्यार जताते हुए “खेसारी भैया, लव यू” जैसे कमेंट्स भी किए।

हिट की गारंटी बन चुके हैं खेसारी

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं जिनके नाम से ही गाने हिट माने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बुलबुल’ रिलीज के बाद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर क्या नया रिकॉर्ड बनाता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply