
Amitabh Bachchan Mithila Palkar in KBC: अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के सेट पर हाल ही में अभिनेत्री मिथिला पालकर और उनके सह-कलाकार शरीब हाशमी के साथ एक मजेदार और मनोरंजक सेगमेंट देखने को मिला।
शो में, मिथिला पालकर ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन से कुछ लोकप्रिय मराठी-मुंबई स्लैंग और मुहावरों का मतलब पूछकर बिग बी के ज्ञान का परीक्षण किया।
अमिताभ ने ‘शाणा’ और ‘डेढ़ शाणा’ का मतलब बताया
बातचीत के दौरान, मिथिला पालकर ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन से मुंबई स्लैंग “शाणा” का मतलब पूछा।
बिग बी का जवाब: तुरंत मुस्कुराए और बोले, “ऐसा व्यक्ति जो खुद को बहुत स्मार्ट समझता है।” मिथिला ने खुशी से सहमति जताते हुए कहा, “बिल्कुल सही।”
शरीब हाशमी का सवाल: इसके बाद शरीब हाशमी ने “डेढ़ शाणा” के बारे में पूछा। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए जवाब दिया, “ऐसा इंसान जो जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश करता है।” अमिताभ के इस तेज जवाब से मिथिला काफी प्रभावित हुईं।
Dekhiye Kaun Banega Crorepati, Aaj raat 9 baje sirf and Sony LIV par.
— sonytv (@SonyTV)
ये भी पढ़ें-
अमिताभ ने समझा ‘सुमड़ी तो कोमड़ी’ का मतलब
इसके बाद मिथिला ने एक और मुहावरा पूछा— “सुमड़ी तो कोमड़ी।” अमिताभ को थोड़ा सोचना पड़ा, जिसके बाद मिथिला ने एक मजेदार उदाहरण देकर हिंट दिया।
मिथिला का उदाहरण: उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल तब होता है जब कोई चुपके से कुछ गलत या मना किया हुआ काम करता है, जैसे रात में फ्रिज खोलकर दीपावली की मिठाइयां चुपके से खा लेना, जबकि सिर्फ एक ही खाने की इजाजत थी।
बिग बी की प्रतिक्रिया: यह सुनकर अमिताभ खुश हो गए और बोले, “अरे हां, यह तो चोरी करने का मतलब है।” बिग बी ने मजाकिया लहजे में कहा, “आज रात मैं इस मुहावरे का इस्तेमाल जरूर करूंगा।”
सबसे मजेदार पल तब आया जब मिथिला ने मुंबई की मशहूर स्लैंग “वाट लागली” दोहराई, जिसे अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज में दोहराया और दर्शक ठहाके लगाकर हंस पड़े।
अमिताभ से मिलकर भावुक हुईं मिथिला
इस हल्के-फुल्के सेगमेंट के अलावा, अमिताभ बच्चन से मिलकर बेहद भावुक भी हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
पोस्ट: मिथिला ने लिखा, “यह शो देखकर बड़ी हुई और अब उनके साथ इस शो में आने का मौका मिला। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसी जिंदगी जीने को मिल रही है!”
यह स्पेशल एपिसोड मिथिला पालकर, शरीब हाशमी, वीर दास और मोना सिंह की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के प्रमोशन के लिए था, जो जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।



