IndiaTechnology

Smartphone Tips: सिर्फ फोटो ही नहीं, आपके फोन का Camera कर सकते हैं ये 3 बड़े काम

Smartphone Tips: सिर्फ फोटो ही नहीं, आपके फोन का Camera कर सकते हैं ये 3 बड़े काम

Mobile Camera UseImage Credit source: एआई

Mobile में कैमरे का इस्तेमाल क्या सिर्फ फोटो और वीडियो तक ही सीमित है? अगर आपको भी यही लगता है तो ऐसा नहीं है, आपके फोन में दिया कैमरा बड़े ही कमाल की चीज है क्योंकि ये केवल फोटो और वीडियो ही कैप्चर करने में माहिर नहीं है बल्कि आज कैमरे का इस्तेमाल हम सभी दूसरे बड़े कामों के लिए भी करते हैं. हम आज आप लोगों को उन तीन कामों के बारे में बताएंगे जिन्हें पूरा करने के लिए हर किसी को कैमरा की जरूरत पड़ती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि जो तीन काम हम आपको बताने वाले हैं वो बिना कैमरा की मदद से पूरे नहीं हो सकते हैं.

Translation में करता है मदद

मान लीजिए कि आप किसी ऐसी जगह पर गए है जहां की भाषा आप लोगों को नहीं आती, उस जगह पर कैमरा का इस्तेमाल कर आप टेक्स्ट ट्रांसलेशन कर सकते हैं. का कैमरा ओपन कर आप किसी दूसरी भाषा में लिखे साइन बोर्ड, डॉक्यूमेंट या फिर मेन्यू को आसानी से ट्रांसलेट कर समझ सकते हैं.

QR Code Scanning

रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए जब आप किसी भी ऐप से पेमेंट करते हैं तो क्यूआर कोड पर टैप करते ही फोन का कैमरा ओपन हो जाता है. कैमरा क्यूआर कोड को स्कैन करता है जिससे कि आप आसानी से पेमेंट कर पाते हैं.

Document Scanner

आपके फोन में दिया कैमरा स्कैन करने में भी मदद कर सकता है. जब भी आप किसी ऐप की मदद से स्कैन करने की कोशिश करते हैं तो डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाता है. एक वो भी समय था जब हम लोगों को डॉक्यूमेंट स्कैन करवाने के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता था, अब समय बदल चुका है और आप घर बैठे ही Adobe Scan जैसे किसी भी ऐप की मदद से दस्तावेज को स्कैन कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड्स में आपका काम हो जाएगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply