CrimeIndia

‘मैं गांधी परिवार का करीबी हूं, कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा’, राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

कोटा: रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर चल रही एक हाई-प्रोफाइल ठगी का खुलासा किया है. पुलिस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने वाले एक शातिर ठग को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी बताता था.

मामला केशवराय पाटन विधानसभा सीट से जुड़ा है. पीड़ित ब्रज मोहन महावर इस सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात यूपी के सुल्तानपुर निवासी विजय श्रीवास्तव से हुई. विजय ने खुद को गांधी परिवार का करीबी और दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में प्रभावशाली व्यक्ति बताकर पीड़ित का भरोसा जीत लिया.

आरोपी ने बड़े कांग्रेस नेताओं से कथित संबंधों का दावा करते हुए टिकट फाइनल कराने का भरोसा दिया. इस पर ब्रज मोहन महावर ने अलग-अलग किस्तों में उसे करीब 10 लाख रुपये दिए. हालांकि, जब टिकटों की सूची जारी हुई तो पीड़ित का नाम उसमें शामिल नहीं था. इसके बाद जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा और फिर उसका मोबाइल फोन बंद हो गया.

खुद के साथ ठगी होने का अहसास होने पर ब्रज मोहन महावर ने कोटा के रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की लोकेशन उत्तर प्रदेश में ट्रेस की गई. जांच में सामने आया कि विजय श्रीवास्तव सुल्तानपुर में छिपा हुआ था.

इसके बाद कोटा पुलिस की टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इसी तरह और कितने लोगों को टिकट दिलाने या राजनीतिक रसूख का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply