IndiaUttar Pradesh

वाराणसी में BJP पार्षद के बेटे की गुंडागर्दी! चौकी इंचार्ज पर बरसाए थप्पड़, जान बचाकर भागे दरोगा

वाराणसी में BJP पार्षद के बेटे की गुंडागर्दी! चौकी इंचार्ज पर बरसाए थप्पड़, जान बचाकर भागे दरोगा

चश्मदीदों बताई पूरी कहानी

वाराणसी में अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नही है. सत्ता के हनक और नशे में चूर बीजेपी नेता के बेटे ने ब्राह्मनाल चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. उसके साथियों ने भी दरोगा के साथ मारपीट की और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस घटना से अफरातफरी मच गई. वहीं मौके पर मबजूत लोनों से उस युवक को पकड़ लिया, जिसने दरोगा को थप्पड़ों से पीटा था. चौकी इंचार्ज ने लोगों की मदद से उसको पकड़ा और चौक थाने को सूचना देकर पुलिस फोर्स मंगाई. युवक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई. हिमांशु श्रीवास्तव के पिता हुकुलगंज वार्ड नंबर- 11 के बीजेपी पार्षद हैं.

क्या है पूरा मामला?

नए साल पर वाराणसी में जबरदस्त भीड़ थी. विश्वनाथ मंदिर के आसपास के इलाकों में रूट डायवर्जन लागू था. ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज अकेले भीड़ प्रबंधन में लगे हुए थे. इतने में बाइक पर हिमांशु अपने दो दोस्तों के साथ सतुआ बाबा आश्रम से होकर जाने की जिद करने लगा. चौकी इंचार्ज उसको समझाने लगे कि भीड़ अधिक है इसलिए इधर से अभी जाने की स्थिति नही है.

हिमांशु ने रौब में आकर कहा कि वह बीजेपी नेता का बेटा है, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कहा कि इधर से जाने की अनुमति नही है. इतने में बीजेपी पार्षद का बेटा तैश में आ गया और दरोगा को मां- बहन की गाली देते हुए थप्पड़ों की बौछार कर दी. इतने में पार्षद बेटे के दोनों दोस्तों ने भी दरोगा पर हमला कर दिया.

अचानकर हमले से घबरा गए दरोगा

अपने ऊपर अचानक से हुए हमले से दरोगा घबरा गए और जान बचाने के लिए उनको भागना पड़ा. लोगों की मदद से दरोगा ने हिमांशु को पकड़ा लेकिन हिमांशु के दोनों दोस्त फरार हो गए. हिमांशु श्रीवास्तव को बीएनएस की धारा 115(2),352,451(2),132 और धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी पार्षद ने उल्टे पुलिस कार्यप्रणाली पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए. पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव का कहना है कि उनका बेटा किसी अपराध में नहीं बल्कि क्षेत्र के एक सम्मानित व्यक्ति के पिता के स्वर्गवास पर मिट्टी में शामिल होने घाट गया था. इसके बावजूद पुलिस ने उसे जबरन चौक थाने में बैठा लिया. पार्षद पुत्र की तबियत खराब हो गई है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply