
Acer 512gb Ssd LaptopImage Credit source: Acer
512GB SSD Laptop: 25 हजार रुपए से कम कीमत में नया लैपटॉप खरीदना है जिसमें 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज हो, लेकिन इस रेंज में आपको ऐसा कोई लैपटॉप मिल नहीं रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आप लोगों के लिए कम बजट में एक ऐसा लैपटॉप ढूंढकर लाए हैं जो 512 जीबी SSD से लैस है. इस लैपटॉप का नाम Acer Aspire 3 है, आइए जानते हैं कि इस सिस्टम के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे और इस सिस्टम में कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी?
Acer Aspire 3 Price in India
फ्लिपकार्ट पर इस का 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं, इसके अलावा ये लैपटॉप 774 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई के साथ उपलब्ध है. मुकाबले की बात करें तो इस प्राइस रेंज में इस लैपटॉप की टक्कर HP 255 G9 और ASUS Chromebook जैसे मॉडल्स से होती है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
Acer Aspire 3 Features
विंडोज 11 होम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 11.6 इंच डिस्प्ले और इंटेल सिलेरियॉन डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है. 1.0 किलोग्राम वजन वाले इस लैपटॉप में शॉर्प और क्लियर वीडियो क्वालिटी के लिए 720 पिक्सल एचडी कैमरा मिलता है.
8 जीबी रैम को 16 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है, इसका मतलब ये है कि अगर 8 जीबी रैम आपको कम लगे तो आप रैम को चेंज करवा सकते हैं क्योंकि ये सिस्टम 16 जीबी रैम को भी सपोर्ट करता है. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जानकारी के मुताबिक, ये लैपटॉप एक बार सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है. ऑडियो के लिए इस सिस्टम में दो बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. ब्लूटूथ वर्जन 4.2 के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 480 पिक्सल वेबकैम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए 3 यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट भी दिया गया है, ये लैपटॉप आपको एक साल की वारंटी के साथ मिलेगा.




