धौलपुर: जिले की बसईडाग थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 5000 रूपये का इनामी बदमाश भारत गुर्जर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सागवान की निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.
अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार और वृताधिकारी बाड़ी महेंद्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी दुर्ग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई. टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाबू महाराज मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ देखा गया है. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया गया और आरोपी भारत गुर्जर को बांबू महाराज मंदिर गंगोली की ओर बीहड़ के रास्ते से जाते समय घेराबंदी कर दबोच लिया.
उसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय भारत पुत्र रघुबर गुर्जर, निवासी गंगोली, थाना बसईडाग धौलपुर के रूप में हुई है. भारत गुर्जर पर गंभीर अपराधो में कई मामले दर्ज हैं, जिनमे अपहरण, डकैती, नकबजनी, चोरी, हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोप शामिल हैं.
वह लंबे समय से फरार चल रहा था और मध्य प्रदेश पुलिस ने उस पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था. बसईडाग थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, पूछताछ जारी है.




