CricketIndia

सांप-बिच्‍छू की तरह खतरनाक होते हैं इस मूलांक के लोग, अपने फायदे के लिए हर हद करते हैं पार


Mulank 4 wale log : हर मूलांक वाले जातकों की अपनी खासियतें होती हैं. उसमें कुछ खूबियां भी होती हैं और खमियां भी होती हैं. आज हम मूलांक 4 वाले लोगों की एक ऐसी बात जानते हैं, जो कई बार उनके करीबियों पर भारी पड़ती है.

राहु हैं मूलांक 4 के स्‍वामी
मूलांक 4 के स्‍वामी राहु हैं और उनका जातकों पर गहरा असर होता है. राहु के प्रभाव से मूलांक 4 के लोग रहस्‍यमयी होते हैं. जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 4 होता है.

रणनीति बनाकर करते हैं काम
मूलांक 4 के लोग प्‍लानिंग करने, रणनीति बनाने में माहिर होते हैं. वे अपने हर काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए योजना बनाते हैं. वे अपनी तैयारी का किसी को अहसास भी नहीं होने देते हैं और वक्‍त आने पर लोगों को सरप्राइज कर देते हैं.

दूसरों को नुकसान पहुंचाने में आगे
ऐसे लोग अपने फायदे के लिए कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. वे इस मामले में अपने-पराए का भी भेद नहीं करते हैं. इसलिए इन्‍हें आस्‍तीन का सांप कहते हैं.

जिद्दी, खुराफाती और धोखेबाज
ये लोग खासे जिद्दी होते हैं. साथ ही राहु के प्रभाव के कारण उनके दिमाग में कुछ न कुछ खुराफात चलता रहता है. वे अक्‍सर नया करने की फिराक में रहते हैं और एक काम से जल्दी बोर हो जाते हैं. वे खूब पैसा कमाते हैं और राजनीति में नाम कमाते हैं. साथ ही धोखा देने में पीछे नहीं हटते.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply