
सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एआई-जेनरेटड फेक वीडियो और ऑडियो क्लिप बनाने और प्रसारित करने के आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रमोद कुमार राज के रूप में की गई है.
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार राज ने कथित तौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम, तस्वीरों और आवाज का दुरुपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत सामग्री को संपादित और शेयर किया.
आरोपी की क्यों हुई गिरफ्तारी
बयान में कहा गया, “एआई-जेनरेटेड फेक कंटेंट बनाने के पीछे का मकसद जनता को गुमराह करना, देश के सर्वोच्च संवैधानिक कार्यालयों से जुड़ी गरिमा, प्रतिष्ठा और विश्वास को धूमिल करना, लोकतांत्रिक संस्थानों के प्रति अविश्वास पैदा करने के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव और कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालना था.”
STORY | Man arrested in Bihar’s Muzaffarpur for circulating AI-generated fake videos of PM, Prez
A man was arrested in Bihars Muzaffarpur district on Friday for allegedly creating and circulating AI-generated fake videos and audio clips of Prime Minister Narendra Modi and
— Press Trust of India (@PTI_News)
मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और जिला पुलिस की ओर से एक स्पेशल टीम गठित किया गया. स्पेशल टीम ने मुजफ्फरपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए प्रमोद की ओर से कथित तौर पर फेक सामग्री बनाने और प्रसारित करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें —
इसे भी पढ़ें —
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि ऐसी मनगढ़ंत सामग्री से देश विरोधी भावना, अफवाहें और सामाजिक अशांति फैलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.




