CrimeIndia

पत्नी को मारकर 5 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, फिर लाश के ऊपर दफनाया कुत्ते का शव… पलामू में खौफनाक वारदात

पत्नी को मारकर 5 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, फिर लाश के ऊपर दफनाया कुत्ते का शव... पलामू में खौफनाक वारदात

प्रतीकात्मक तस्वीर.

झारखंड में पलामू जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके शव को गर्लफ्रेंड के गांव के पास जमीन में दफना दिया. इतना ही नहीं, शव से बदबू न फैले, इसके लिए आरोपी ने एक कुत्ते को भी मारकर उसी गड्ढे में दफना दिया.

मृतका की पहचान प्रियंका देवी उर्फ पूजा के रूप में हुई है. उसकी शादी करीब सात साल पहले कौड़िया भुखला गांव निवासी रंजीत मेहता से हुई थी. प्रियंका 26 दिसंबर से लापता थी. परिजनों ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आता रहा. इसके बाद परिवार ने बिश्रामपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस जांच में पति रंजीत मेहता की भूमिका संदिग्ध लगी. इसी बीच गांव में प्रियंका की हत्या की चर्चा फैलने लगी. स्थानीय लोगों को भी आरोपी की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू की.

पांच फीट गहरे गड्ढे से मिली लाश

गुरुवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से टुकबेरा गांव की एक खाली जमीन में खुदाई कराई. यह जमीन आरोपी की गर्लफ्रेंड के गांव के पास बताई जा रही है. करीब पांच फीट गहरे गड्ढे से प्रियंका का शव बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुत्ते की डेड बॉडी दफना दी

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या के तुरंत बाद शव को दफना दिया था. बदबू को छुपाने के लिए उसने एक कुत्ते को भी मारकर उसी गड्ढे में फेंक दिया था, ताकि लोगों को लगे कि बदबू कुत्ते की लाश से आ रही है. जांच में यह भी सामने आया कि चार दिन बाद आरोपी दोबारा गड्ढा खोदकर दिखावे के तौर पर कुत्ते को ठिकाने लगाने की बात कहता रहा, जबकि असल में उसने महिला के शव को और गहराई में छुपाने की कोशिश की.

पति और गर्लफ्रेंड दोनों फरार

शव मिलने के बाद प्रियंका के परिजनों ने पति रंजीत मेहता, उसकी गर्लफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के पिता समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने हत्या, साजिश रचने और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मुख्य आरोपी पति और उसकी गर्लफ्रेंड फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी की क्रूरता से स्तब्ध हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply