BollywoodIndia

फ्लॉप होते ही बंद हुआ ‘किंगडम 2’ का रास्ता, विजय देवरकोंडा की फिल्म पर डायरेक्टर का बड़ा बयान

फ्लॉप होते ही बंद हुआ ‘किंगडम 2’ का रास्ता, विजय देवरकोंडा की फिल्म पर डायरेक्टर का बड़ा बयान

Director Naga Vamsi Revealed Kingdom 2 Shelved: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। फिल्म 2025 में रिलीज हुई, लेकिन उम्मीदों के उलट यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। कमजोर प्रदर्शन के चलते अब मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल ‘किंगडम 2’ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फिल्म के डायरेक्टर नागा वामसी ने खुद पुष्टि कर दी है कि अब इस फिल्म का दूसरा भाग नहीं बनाया जाएगा।

आइडलब्रेनलाइव से बातचीत के दौरान नागा वामसी ने फिल्म की असफलता पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी फिल्मों का जरूरत से ज्यादा प्रचार या आत्म-प्रशंसा नहीं करना चाहते, क्योंकि साल 2025 में यही रणनीति उनके लिए नुकसानदायक साबित हुई। उनके मुताबिक, ज्यादा हाइप बनाना कभी-कभी फिल्म के खिलाफ भी जा सकता है।

‘किंगडम 2’ को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

नागा वामसी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें रिलीज से पहले ही अंदाजा हो गया था कि ‘’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, “रिलीज से करीब एक हफ्ते पहले मुझे एहसास हो गया था कि फिल्म में कुछ कमी है। बात हिट या फ्लॉप की नहीं थी, बल्कि फिल्म की आत्मा कमजोर लग रही थी।”

डायरेक्टर के अनुसार, फिल्म को इमोशनली ज्यादा मजबूत होना चाहिए था, लेकिन कहीं न कहीं उसकी मूल भावना गायब थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ‘किंगडम’ कोई खराब फिल्म नहीं थी, फिर भी उन्हें अंदर से शक था कि दर्शकों से वह कनेक्ट नहीं कर पाएगी। मेकर्स की पूरी कोशिश थी कि पहले दिन फिल्म अपने बजट का बड़ा हिस्सा निकाल ले, क्योंकि रिलीज के बाद किसी भी चीज को बदला नहीं जा सकता।

फिल्म फ्लॉप को लेकर कही ये बात

फिल्म की नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए नागा वामसी ने साफ कहा कि वह इसके लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराते। उनके मुताबिक, अगर फिल्म फ्लॉप हुई है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की है। उन्होंने माना कि शायद कास्टिंग, म्यूजिक या कहानी के ट्रीटमेंट में कहीं चूक हुई, लेकिन अभी भी वह ठीक-ठीक वजह नहीं समझ पाए हैं।

सीक्वल को लेकर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हम ‘किंगडम 2’ नहीं बना रहे हैं। अभी इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। इससे गौतम को ही नुकसान होगा।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह भविष्य में एक अलग प्रोजेक्ट पर फिर से सहयोग करेंगे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply