CrimeIndia

बालधुनी पुल के नीचे बहू की हत्या, सास और साथी गिरफ्तार, पैसों के लिए दिया वारदात को अंजाम

बालधुनी पुल के नीचे बहू की हत्या, सास और साथी गिरफ्तार, पैसों के लिए दिया वारदात को अंजाम

Kalyan daughter-In-law Murder: कल्याण की महात्मा फुले चौक पुलिस ने कुछ ही घंटों में 35 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया। इस मामले में मृतक महिला की 69 वर्षीय सास और उसके 67 वर्षीय साथी को गिरफ्तार किया गया है।

कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त जी. घेटे ने पत्रकारों को बताया कि कल्याण बालधुनी पुल के नीचे एक महिला का शव मिला था। शुरू में इसे अकस्मात मौत का मामला माना गया, लेकिन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक परदेशी के नेतृत्व में निरीक्षक नाईक और नागरे की टीम ने जांच शुरू की।

महिला की मौत गंभीर चोटों के कारण हुई

जांच में पता चला कि महिला की मौत गंभीर चोटों के कारण हुई थी। इसी दौरान कल्याण निवासी लताबाई नाथा गांगुरडे ने अपनी 35 वर्षीय बहू रूपाली विलास गांगुरडे के रामबाग, स्थित घर से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

लोहे की रॉड से हमला

जांच में सामने आया कि लताबाई ने बहू को उसके पति की मौत के बाद मिले 9-10 लाख रुपये और मृतक बेटे की जगह बहू के बजाय अपने बेटे को अनुकंपा नौकरी दिलाने के लिए अपने घर बुलाया। इसके बाद उसने अपने 67 वर्षीय साथी जगदीश महादेव महात्रे की मदद से लोहे की रॉड से हमला कर बहू की हत्या कर दी।

ये भी पढ़े:

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

पुलिस को गुमराह करने और अकस्मात मौत का मामला बनाने के लिए उन्होंने सबूत मिटाकर शव को बालधुनी पुल के नीचे फेंक दिया और बहू के कहीं चले जाने की शिकायत की। पुलिस ने कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

( इनपुट: अशोक वर्मा)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply