
नई दिल्ली (School Closed Tomorrow). नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि सुबह की अलार्म घड़ी अब स्कूल जाने के लिए नहीं, बल्कि कंबल में और दुबकने के लिए बज रही है. कड़ाके की ठंड, हड्डियों को कंपा देने वाली शीतलहर और ‘जीरो विजिबिलिटी’ वाले घने कोहरे ने शिक्षा विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. लाखों छात्र और उनके माता-पिता इस वक्त केवल एक ही सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं- कल सुबह स्कूल खुले हैं या बंद?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के बाद प्रदेश का प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. जिलाधिकारी अपने शहर के तापमान के हिसाब से स्कूल की छुट्टी का स्टेटस तय कर सकते हैं. कल यानी 5 जनवरी 2026 की सुबह उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में स्कूलों बंद रहेंगे. जहां कुछ बच्चे ‘विंटर ब्रेक‘ का जश्न मना रहे हैं, वहीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में उथल-पुथल है कि बंद स्कूलों के बीच उनकी पढ़ाई का क्या होगा.
कल स्कूल खुलेंगे या बंद? जानिए अपने यहां का हाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने छुट्टियों के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किया है. उसके अनुसार, प्रदेश के अधिकतर माध्यमिक और बेसिक स्कूलों को 5 जनवरी 2026 (सोमवार) तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे जिलों के जिलाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के चलते छोटे बच्चों (कक्षा 8 तक) के लिए यह आदेश अनिवार्य है. वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए कुछ जगहों पर ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया है. कुछ स्कूल 12 जनवरी 2026 तक बंद हैं.
दिल्ली-एनसीआर में स्कूल खुले या बंद?
दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूल पहले ही 15 जनवरी तक के विंटर वेकेशन पर हैं. नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) और गाजियाबाद में भी कक्षा 8 तक के स्कूलों को शीतलहर के कारण बंद रखा गया है. कल यानी 5 जनवरी को इन क्षेत्रों में स्कूल खुलने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों में 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, वहां के लिए अलग नियम हैं. 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपने स्कूल में बात करके टाइमिंग आदि की जानकारी ले सकते हैं.
स्कूलों का बदला समय
जिन जिलों में 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) से स्कूल खुलने की उम्मीद है, उन्हें भी टाइमिंग के संबंध में शासन के नियम मानने होंगे. शासन ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच ही रखा जाए. सुबह जल्दी स्कूल बसें चलाने पर पाबंदी रहेगी. इससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा. यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल टाइमिंग पता करके ही घर से निकलें.
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खास निर्देश
यूपी बोर्ड (UP Board 2026) 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कई स्कूलों में ‘एक्स्ट्रा क्लास’ या ‘डाउट क्लियरिंग सेशन’ दोपहर के समय आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए स्कूलों को स्थानीय प्रशासन से विशेष अनुमति लेनी होगी और हीटिंग की उचित व्यवस्था भी करनी होगी. मौसम का मिजाज देखते हुए आदेश रात तक बदल सकते हैं. इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल के ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप पर अपडेट्स चेक करते रहें.




