CrimeIndia

बेंगलुरु: सिनेमा हॉल के लेडीज टॉयलेट में मिला हिडेन कैमरा, महिलाओं ने किया हंगामा; हिरासत में नाबालिग

लेडीज टॉयलेट में मिला हिडेन कैमरा।
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE

बेंगलुरु शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिनेमा हॉल के लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगा पाया, जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद महिला ने लेडीज टॉयलेट में कैमरा होन की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जो उसी थिएटर में काम करता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

महिलाओं ने किया हंगामा

दरअसल, पूरा मामला बेंगलुरु के मडीवाला इलाके का बताया जा रहा है। यहां मौजूद संध्या थिएटर के लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाए जाने की घटना से हंगामा मच गया। एक महिला ने जब टॉयलेट में कैमरा देखा तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि थिएटर में ही काम करने वाले एक नाबालिग लड़के ने लेडीज टॉयलेट में मोबाइल रखा था। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी वहां पहुंच गई और हालात को काबू में करने के साथ-साथ उस नाबालिग लड़के को कस्टडी में ले लिया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या कोई और भी इस अपराध में शामिल है।

बेंगलुरु में ही पत्थरबाजी

बता दें कि आज ही बेंगलुरु के चामराजपेट इलाके में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पत्थरबाजी का मामला भी सामने आया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम ओम शक्ति समूह की धार्मिक यात्रा जब चामराजपेट इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक किसी ने पत्थर चला दिया। इस हमले में एक महिला श्रद्धालु के सिर पर पत्थर जा लगा। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई। हिंदू संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply