HealthIndia

वजन से लेकर इम्युनिटी तक कमाल करता है दालचीनी-शहद, लेकिन ये गलती बिगाड़ सकती है सेहत

वजन से लेकर इम्युनिटी तक कमाल करता है दालचीनी-शहद, लेकिन ये गलती बिगाड़ सकती है सेहत

Health Benefits: भारतीय रसोई में हल्दी, मेथी, लौंग और दालचीनी जैसे कई औषधीय मसाले मौजूद हैं जो सही समय पर दवा का काम भी करते हैं। जिसमें से एक दालचीनी और शहद भी है। आयुर्वेद में इन दोनों को जादुई माना गया है। अगर इन्हें साथ मिलाकर खाया जाए तो शरीर को दोगुना फायदा मिलता है। यह कॉम्बिनेशन आपके दिल से लेकर दिमाग तक को दुरुस्त रखने की क्षमता रखता है।

दोनों को ही औषधीय गुणों से भरपूर हैं क्योंकि दोनों के ही अपने-अपने लाभ हैं लेकिन दोनों का साथ में सेवन करने से इसके गुण और फायदे दोगुने कर देता है। दालचीनी और शहद दोनों आयुर्वेद में शक्तिशाली औषधि माने जाते हैं। सही तरीके से लेने पर ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं लेकिन गलत मात्रा नुकसान भी पहुंचा सकती है।

दिल के लिए सुरक्षा कवच

दालचीनी और शहद दोनों का सेवन दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह नसों में जमा होने वाले खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और रक्त वाहिनियों पर पड़ने वाले दबाव को घटाता है। यह हार्ट अटैक के खतरों से भी बचाव करता है।

मेटाबॉलिज्म बढ़ाए

दालचीनी और शहद दोनों का सेवन वजन घटाने में सहायक है। अगर सुबह खाली पेट उसका सेवन किया जाए तो इसके फायदे पूरे शरीर को मिलते हैं। ये शरीर में अतिरिक्त वसा को जमने से रोकता है और मेटाबॉलिज्म को तेज कर फैट बर्निंग में मदद करता है।

सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाए

सर्दियों में की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी और खांसी की परेशानी ज्यादा देखी जाती है। ऐसे में दालचीनी और शहद दोनों मिलकर इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मौसम के बदलने से होने वाले संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

पाचन और थकान में रामबाण

पेट में गैस, कब्ज या सूजन की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह मिश्रण बेहद लाभकारी है। यह पाचन तंत्र को शांत करता है और भोजन के अवशोषण में मदद करता है। इसके अलावा अगर आप दिन भर थकान महसूस करते हैं तो यह आपको प्राकृतिक तरीके से ऊर्जा प्रदान करता है।

सावधानियां है जरूरी

विशेषज्ञों के अनुसार दालचीनी का सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए अधिक मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है। डायबिटीज या शुगर के मरीज डॉक्टर की सलाह पर ही इसे लें। लिवर से जुड़ी बीमारी होने पर सावधानी बरतें। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं सेवन से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply