India

Stock Market Today: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, Sensex 125 अंक लुढ़का, निफ्टी 26,300 से नीचे, इन स्टॉक्स में फायदा और नुकसान ?

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex शुरुआती कारोबार में 125.96 अंक टूटकर 85,636.05 अंक पर आ गया जबकि NSE Nifty 30.95 अंक फिसलकर 26,297.60 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा और नुकसान ?

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी रही.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग में मामूली गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 289.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 677.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply