
ललित मोदी और विजय माल्याImage Credit source: social media
देश के भगौड़े ललित मोदी का बीते दिनों जन्मदिन था. उसने लंदन में एक धमाकेदार पार्टी के साथ अपना 63वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके करीबी दोस्त, भगोड़ा व्यवसायी विजय माल्या भी शामिल थे. ललित मोदी ने उस रात की कुछ झलकियां साझा कीं, अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मेफेयर के मैडॉक्स क्लब में झूमते हुए दिख रहा है. साथ में उसके कुछ और भी साथी दिखाई दे रहे हैं.
महंगी जगह पर रखी पार्टी
ललित मोदी ने अपना जन्मदिन जहां पर मनाया वह जगह काफी खास है. खास पैसों के मामलों में है. क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक, वहां के टेबल पर न्यूनतम खर्च करीब 1,000 पाउंड (लगभग 1.18 लाख रुपये) आता है.
वीडियो में क्या दिखा
भगौड़े ललित मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जन्मदिन का गीत बज रहा है, जिसमें बार-बार यह लाइन सुनाई देती है, “जन्मदिन मुबारक हो, ललित. मुस्कुराहटों का बादशाह. क्लिप में ललित मोदी दोस्तों, डिस्को लाइटों और उत्सव की सजावट से घिरा हुआ झूमते हुए दिखाई दे रहा है.
अपनी पार्टनर रीमा बौरी का शुक्रिया अदा करते हुए ललित मोदी ने लिखा कि मेरे जन्मदिन पर दोस्तों और परिवार के साथ डांस करते हुए कितना खूबसूरत वीकेंड रहा. आपने, मेरे जीवन के प्यार, क्या शानदार (बेहतरीन) पार्टी रखी थी.
Birthday weekend of dancing
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi)
विजय माल्या भी थे शामिल
देश का एक और भगौड़ा कारोबारी विजय माल्या भी उस वीडियो में दिखाई दे रहा है. भारत में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे दोनों लोग इस समय ब्रिटेन में रह रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा उल्लंघन से जुड़े कई ईडी मामलों में आरोपी ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर चला गया था. किंगफिशर एयरलाइंस के बकाया कर्ज के मामले में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए गए माल्या इस साल 2021 के ब्रिटेन के दिवालियापन आदेश के खिलाफ अपनी अपील हार गया उसने दावा किया है कि भारतीय अधिकारियों ने एयरलाइन के कर्ज से ज्यादा की वसूली कर ली है.




