Venezuela Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और अब कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर रोड्रिग्ज सही तरीके से काम नहीं करती तो उन्हें अपदस्थ राष्ट्रपति मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ट्रंप ने ‘द अटलांटिका’ पत्रिका को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही. ट्रंप ने कहा कि अगर रोड्रिगेज सही काम नहीं करती, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो की रोड्रिगेज से बातचीत हुई है और वह वेनेजुएला में जीवन स्तर सुधारने के लिए अमेरिका द्वारा जरूरी माने जाने वाले कदम उठाने को तैयार हैं. हालांकि, रोड्रिगेज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए.
अमेरिका वेनेजुएला पर लगातार दबाव बना रहा
राष्ट्रपति ट्रंप ने है कहा कि यदि डेल्सी रोड्रिगेज अमेरिका की बात मान लेती हैं, तो वेनेजुएला में अमेरिकी सेना भेजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. ट्रंप के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका वेनेजुएला पर लगातार दबाव बना रहा है और वहां के नेतृत्व से अपनी शर्तों के अनुरूप फैसले लेने की अपेक्षा कर रहा है.
रोड्रिगेज निकोलस मादुरो की सबसे करीबी नेता
डेल्सी रोड्रिगेज का जन्म वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुआ था. वह वामपंथी नेता और पूर्व गुरिल्ला जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज की पुत्री हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी संगठन ‘लीगा सोशलिस्टा’ की स्थापना की थी. डेल्सी रोड्रिगेज को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सबसे करीबी और भरोसेमंद नेताओं में माना जाता है. वह अपने भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज जो वर्तमान में वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष हैं के साथ मिलकर लंबे समय से सरकार की अहम नीतियों और रणनीतियों पर काम करती रही हैं.




