DelhiIndia

दिल्ली: DMRC के क्वार्टर में लगी आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी और बेटी… जली हुई लाशें मिलीं

दिल्ली: DMRC के क्वार्टर में लगी आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी और बेटी...  जली हुई लाशें मिलीं

आदर्श नगर इलाके में आग लगने से तीन लोगों के जिंदा जलने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर में आग लगने से तीन लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई. दमकल विभाग को मौके से तीन जले हुए शव मिले हैं. आग डीएमआरसी के क्वार्टर में लगी थी. ये मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके एक बच्चे की आग में जलकर मौत हो गई.

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें रात 2:39 बजे डीएमआरसी क्वार्टर में घरेलू सामान में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि आग क्वार्टर के 5वें फ्लोर पर लगी थी. जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचे तो वहां तीन लोगों के शव जली हुई अवस्था में पाए गए.

मृतकों की पहचान अजय (उम्र 42 वर्ष), नीलम (उम्र 38 वर्ष) और जान्हवी (उम्र 10 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply