IndiaUttar Pradesh

UP Cabinet Expansion: पूजा पाल बनेंगी मंत्री? नवरात्र में योगी सरकार के विस्तार की तैयारी!

UP Cabinet Expansion: पूजा पाल बनेंगी मंत्री? नवरात्र में योगी सरकार के विस्तार की तैयारी!

UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के बीच हुई डेढ़ घंटे की बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है। खबर है कि आने वाले नवरात्र में योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, जिसमें 7 खाली पदों को भरा जाएगा। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव और अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले की काट निकालने के लिए बीजेपी दलित और पिछड़े वर्ग के चेहरों पर दांव लगाएगी। इसमें सबसे प्रमुख नाम कौशाम्बी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल का है। सपा से निष्कासन और सदन में सीएम योगी की तारीफ करने के बाद उन्हें बीजेपी एक ‘फायर ब्रांड महिला नेता’ के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। इसके अलावा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, आकाश सक्सेना और राजा भैया को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पीडब्ल्यूडी विभाग दिए जाने की भी अटकलें हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply