
Daisy Shah Viral Video: बीएमसी इलेक्शन 2026 से पहले चुनावी माहौल तेज होता जा रहा है, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह एक गंभीर घटना को लेकर गुस्से में नजर आईं। डेजी शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे काफी नाराज़ दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके फ्लैट के बगल वाली बिल्डिंग में चुनावी प्रचार के दौरान पटाखे फोड़ने की वजह से आग लग गई।
डेजी शाह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग लगने की घटना ने उन्हें कितना डरा दिया है। वीडियो में वे कहती हैं कि ये सब यहां इलेक्शन की वजह से हो रहा है। लोग रास्ते पर पटाखे फोड़ रहे हैं और उसी वजह से बिल्डिंग में आग लग गई है। लोग समझते नहीं हैं। ये बेवकूफ सरकारी लोग हैं जो हर एक बिल्डिंग में जाकर प्रचार कर रहे हैं।
डेजी शाह ने कही ये बात
डेजी शाह ने आगे कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह उनके घर के बिल्कुल पास है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया। उन्होंने इस पूरी घटना को बेहद डरावना बताया और कहा कि चुनावी प्रचार के नाम पर इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में साफ किया कि उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
बिल्डिंग कमेटी को किया धन्यवाद
एक्ट्रेस ने लिखा कि जब आप चुनाव के लिए कैंपेन टीम हायर करते हैं, तो कम से कम ये सुनिश्चित करें कि उनमें थोड़ा कॉमन सेंस हो। बिल्डिंग के पास पटाखे फोड़ना बिल्कुल भी सही नहीं है। डेजी शाह ने अपनी बिल्डिंग कमेटी का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने प्रचार करने आई टीम को घर-घर जाकर प्रचार करने से मना कर दिया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि लोगों की लापरवाही और सिविक सेंस की कमी का नतीजा है।
View this post on Instagram
डेजी शाह का वीडियो
इसके अलावा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दो टूक कहा कि चुनाव का समय होने का मतलब यह नहीं कि प्रचार के नाम पर पटाखे फोड़े जाएं। उन्होंने जिम्मेदारी लेने और ऐसे खतरनाक तरीकों पर रोक लगाने की मांग की। डेजी शाह का यह गुस्सा पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी उनकी बात से सहमति जताते नजर आ रहे हैं।



