CrimeIndia

समस्तीपुर: सड़क दुर्घटना में घायल ठेला चालक की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम कर जताया आक्रोश

समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा ढाला के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 65 वर्षीय वृद्ध मो. शमीम उर्फ फूलो की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के निवासी थे. स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह घटना शनिवार देर शाम एनएच 122बी पथ पर मड़वा ढाला के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने वृद्ध मोहम्मद शमीम को टक्कर मार दी थी.

जिससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को मड़वा ढाला के समीप मुख्य पथ को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया. मृतक की पत्नी रेहाना खातून ने बताया कि उनके पति मो. शमीम उर्फ फूलो ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. परिजन और स्थानीय लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआई सलीम रजा सहित अन्य मौजूद रहे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply