
सरकारी स्कीम
देश भर में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. राज्य सरकारें भी महिलाओं के कल्याण पर ध्यान दे रही हैं. पहले बिहार सरकार ने महिलाओं को व्यवसायी बनाने के लिए 10 हजार रुपये महीने दिए. महाराष्ट्र में भी इससे पहले से ही लाडकी बहिन योजना और मध्य प्रदेश में लाड़ली बहन योजना की तरह महिलाओं को सहायता राशि दी जा रही है. अब हरियाणा सरकार ने भी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है. इस योजना की पहली किस्त के 2100 रुपये 1 नवंबर को जारी हुए थे. माना जा रहा है कि दूसरी किस्त के 2100 रुपये भी जल्द भेजे जाएंगे.
पिछली बार पहली तारीख को पैसे आए थे, इसलिए कई महिलाओं को लग रहा है कि सरकार हर महीने की शुरुआत में किस्त भेजेगी. लेकिन अभी तक दूसरी किस्त की तारीख को लेकर सरकार ने कोई पक्का ऐलान नहीं किया है. फिर भी उम्मीद है कि जल्द ही अगली किस्त आ सकती है.
क्या है लाडो लक्ष्मी योजना?
हरियाणा में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ी घोषणा की थी. इसके तहत हर पात्र महिला को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद हरियाणा सरकार ने 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये रखे. पहली किस्त आ चुकी है, अब दूसरी किस्त का इंतजार है.
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
- हरियाणा की महिलाएं जिनकी उम्र 23 साल या उससे ज्यादा है.
- परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- जो महिलाएं या उनके पति किसी दूसरे राज्य से शादी के बाद हरियाणा में 15 साल से लगातार रह रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
जरूरी दस्तावेज
इसके लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) की जरूरत होगी. हरियाणा में 15 साल रहने का प्रमाण देना जरूरी होगा. हरियाणा का आधार कार्ड. आय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
आवेदन कैसे करें?
इसके लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana ऐप डाउनलोड करें. आधार नंबर और मोबाइल OTP से रजिस्ट्रेशन करें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. जिनमें आपके आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र शामिल हैं. eKYC पूरा करें और आवेदन सबमिट करके एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर संभालकर रखें.




