IndiaTechnology

Amazon Pay से भी कर सकेंगे FD में निवेश, नहीं पड़ेगी बैंक अकाउंट की जरूरत

Amazon Pay Fixed Deposit Investment Service: अमेजन पे ने UPI और बिल पेमेंट के बाद अब निवेश सर्विस में कदम रख दिया है. कंपनी ने Fixed Deposit यानी FD निवेश सर्विस लॉन्च की है, जिसके जरिए यूजर्स सीधे Amazon Pay ऐप से FD में पैसा लगा सकते हैं. इस सुविधा के तहत NBFC, Small Finance Banks और एक बैंक के साथ साझेदारी की गई है. खास बात यह है कि FD कराने के लिए किसी अलग सेविंग अकाउंट की जरूरत नहीं होगी. न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू हो रहा है और ब्याज दर 8 प्रतिशत सालाना तक जा सकती है.

Amazon Pay FD सर्विस में क्या है खास

Amazon Pay की यह नई सर्विस उन यूजर्स के लिए है जो सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं. इस सुविधा में यूजर को किसी एनबीएफसी, स्मॉल फाइनेंस बैंक या बैंक में अलग से सेविंग अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और Amazon ऐप के भीतर ही पूरी हो जाती है. कंपनी का कहना है कि फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं और यह सर्विस 2026 के फाइनेंशियल गोल्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है.

किन बैंकों और NBFCs के साथ मिल रहा है विकल्प

Amazon Pay के अनुसार, एफडी निवेश के लिए बेंगलुरु स्मॉल फाइनेंस बैंक में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और साउथ इंडियन बैंक शामिल हैं. वहीं एनबीएफसी पार्टनर्स में श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के नाम शामिल हैं. इन संस्थानों के जरिए अलग-अलग अवधि और ब्याज दरों पर FD का विकल्प मिलता है, जिससे निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं.

ब्याज दर, सुरक्षा और DICGC कवर

अमेजन पे एफडी पर निवेशकों को अधिकतम 8 प्रतिशत सालाना तक ब्याज मिल सकता है. श्रीराम फाइनेंस महिलाओं को 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज भी देता है. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि पार्टनर बैंकों में की गई FD पर 5 लाख रुपये तक की राशि DICGC के तहत सुरक्षित रहती है. यह बीमा जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) द्वारा दिया जाता है, जो RBI की सब्सिडियरी है. इससे निवेशकों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.

Amazon Pay ऐप से FD कैसे करें निवेश

अमेजन पे ऐप के जरिए FD निवेश की प्रक्रिया काफी आसान रखी गई है. यूजर को अमेजन ऐप खोलकर Amazon Pay सेक्शन में जाना होता है, जहां Fixed Deposit का विकल्प मिलेगा. शर्तों को स्वीकार करने के बाद अपनी पसंद का बैंक या NBFC चुनना होता है. इसके बाद FD की अवधि और निवेश राशि डालकर डिजिटल तरीके से प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. पूरी प्रक्रिया ऐप के अंदर ही पूरी हो जाती है.

Small Finance Banks की FD ब्याज दरें

General Citizens के लिए FD रेट

Senior Citizens के लिए FD रेट

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply