BollywoodIndia

धर्मेंद्र ने सुबह 3 बजे उठकर किया था डांस, कोरियोग्राफर ने बताया ‘इक्कीस’ के सेट का अनोखा किस्सा

धर्मेंद्र ने सुबह 3 बजे उठकर किया था डांस, कोरियोग्राफर ने बताया ‘इक्कीस’ के सेट का अनोखा किस्सा

Dharmendra Struggle On ‘Ikkis’ Set: श्रीराम राघवन निर्देशित और अस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब तक भारत में कुल 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में धर्मेंद्र से जुड़े एक खास किस्से को साझा किया, जो उनके समर्पण और प्रोफेशनलिज्म को दिखाता है।

विजय गांगुली, जो रुपाली गांगुली के भाई भी हैं, ने ‘पिंकविला’ को इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र को उम्र के कारण खड़े होने और डांस स्टेप्स करने में दिक्कत होती थी। फिर भी वह अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। फिल्म के एक कॉलेज रीयूनियन सीन की शूटिंग सुबह लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र को डांस स्टेप्स करने थे।

कोरियोग्राफर वियज ने शेयर किया धर्मेंद्र का किस्सा

विजय ने बताया कि टीम ने को ब्रीफ किया कि उन्हें सिर्फ हल्के मूवमेंट करने हैं, लेकिन एक्टर उत्साहित थे और देखना चाहते थे कि युवा कलाकार किस तरह से स्टेप्स कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने टीम की सलाह को नजरअंदाज किया और खुद भी स्टेप्स करने का फैसला किया। उनके लिए यह चुनौती थी क्योंकि बार-बार बैठने और उठने में परेशानी होती थी।

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, “धर्मेंद्र अक्सर लंबे समय तक बैठे रहते थे और उठने में उन्हें दिक्कत होती थी। लेकिन जब उनका नंबर आया, तो उन्होंने पूरी मेहनत के साथ स्टेप्स किए। हमने उन्हें रोक दिया ताकि बार-बार रिटेक लेने से थकान न हो, लेकिन उनके लिए यह दिखाना जरूरी था कि उम्र किसी चीज़ में बाधा नहीं है। उन्होंने साबित कर दिया कि 80 की उम्र में भी एक्टर अपना 100 प्रतिशत दे सकता है।”

दिग्गज एक्टर का लगन और जूनून देख ‘इक्कीस’ के सेट पर सभी हुए थे प्रभावित

धर्मेंद्र की इस लगन और जूनून ने के सेट पर सभी को प्रभावित किया। इस किस्से से यह साफ हो जाता है कि बॉलीवुड के इस वेटरन एक्टर की पेशेवर जिम्मेदारी और जुनून उम्र की सीमा से परे है। उनके इस समर्पण ने टीम और फैंस दोनों का दिल जीत लिया।

फिल्म के गाने और सीन के दौरान धर्मेंद्र का यह डांस स्टोरी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है, जिससे उनके फैंस को उनके प्रोफेशनल एटीट्यूड का अंदाजा और भी बेहतर हुआ है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply