IndiaMadhya Pradesh

टेंट कारोबारी के घर आग लगाई, 2 दिन बम से किया हमला… जबलपुर में दशहत में जी रहा परिवार, CCTV में कैद हुई घटना

टेंट कारोबारी के घर आग लगाई, 2 दिन बम से किया हमला... जबलपुर में दशहत में जी रहा परिवार, CCTV में कैद हुई घटना

टेंट कारोबारी के घर फेंका बम.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाश बेखौफ होकर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. टेंट कारोबारी महिला और उसके परिवार पर लगातार हो रहे हमलों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. आरोप है कि चुंगी चौकी क्षेत्र में रहने वाले बदमाश खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि तुम शिकायत करते रहो, हम हमला करते रहेंगे, देखते हैं पुलिस क्या कर लेती है.” बीते 24 घंटे में दूसरी बार बमबाजी की घटना सामने आई है, जिससे पीड़ित परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है.

बमबाजी में घायल हो गई बेटी

दरअसल, बीते रविवार रात को टेंट संचालिका पूनम थदानी की नाबालिग बेटी बमबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पूनम उसके साथ मौजूद थीं. इसी दौरान सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के पास फिर बम फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. उस समय घर पर पूनम के पति और बड़ी बेटी मौजूद थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों घटनाएं पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं.

पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय बदमाश उनके मकान और बगल में स्थित प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी दबाव के तहत वे बार-बार धमकी, पथराव, आगजनी और अब बमबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ताकि परिवार डरकर घर खाली कर दे. पूनम थदानी के अनुसार, अब तक तीन बड़े हमले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे अपराधियों के हौसले और बढ़ गए हैं.

छात्राओं से की थी छेड़छाड़

पूनम ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को यश ठाकुर और उसके साथियों द्वारा मोहल्ले की छात्राओं से छेड़छाड़ की गई थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था. इसी रंजिश में 20 नवंबर को बदमाशों ने उनके टेंट हाउस में तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया. इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की गई और एक ऑटो को भी आग के हवाले कर दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के परिजनों ने भी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी.

दो दिन पहले रविवार रात जीतू ठाकुर और यश ठाकुर अपने 20-25 साथियों के साथ आए और घर पर पथराव व बमबाजी की. जान बचाने के लिए घर में मौजूद महिलाओं ने उन पर ठंडा पानी फेंककर किसी तरह खुद को बचाया. वह अपनी बेटी का इलाज कर रही हैं. बीते सोमवार देर रात करीब 11 बजे करीब तीन से चार बदमाशों ने दोबारा घर पर बमबाजी की. लगातार हो रही घटनाओं से परिवार का कहना है कि पुलिस किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है, जिससे उन्हें मजबूरन घर छोड़ने का डर सता रहा है.

ASP सूर्यकांत शर्मा ने दी जानकारी

वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भगवान टेंट हाउस के पास प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. पहले भी पत्थरबाजी की घटना पर एफआईआर दर्ज की गई है. ताजा मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply