CrimeIndia

दिल्ली के 2 इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 अपराधी हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
Image Source : REPORTER INPUT

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार सुबह 2 अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्रवाई की है।  गाजीपुर और बवाना में दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल 3 अपराधियों को पकड़ा गया है। बता दें कि घटना में 2 बदमाशों को गोली लगी है जबकि बवाना में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोलीबारी की चपेट में आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बवाना में राजेश बवानिया गैंग पर ऐक्शन

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने बवाना इलाके में कुख्यात राजेश बवानिया गैंग के सदस्यों पर छापा मारा। पुलिस इस गैंग पर लंबे समय से नजर रख रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गैंग के सदस्य अंकित मान के साथ मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में अंकित मान को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया और अस्पताल पहुंचाया। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। उसे भी फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है।

गाजीपुर में भी पकड़े गए 2 बदमाश

 के गाजीपुर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लगे आरोपों और घटना की पूरी जानकारी की जांच जारी है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply