CricketIndia

बार-बार बुलाने पर भी Virat Kohli ने गंभीर और केएल राहुल को किया नजरअंदाज, जीत के जश्न में नहीं हुए शामिल, देखें वीडियो

बार-बार बुलाने पर भी Virat Kohli ने गंभीर और केएल राहुल को किया नजरअंदाज, जीत के जश्न में हुए शामिल, देखें वीडियो

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का रांची में पहला वनडे मैच जीतकर टीम को शानदार शुरुआत मिली चुकी है. भारतीय टीम का अगला अब रायपुर के मैदान में मैच खेला जायेगा. लेकिन पहले वनडे में रोहित-विराट ने जिस तरह टीम को शुरुआत दिलाई अब वही शानदार प्रदर्शन दूसरे वनडे में जारी रखना चाहेगी.

वही पहला मैच रांची में जीतने के बाद जब पूरी टीम होटल में पहुंची तो वहा कुछ ऐसा हुआ जिसे साफ़ लग रहा था टीम में अनबन हो सकती है. आइये जानते है क्या क्यों विराट कोहली (Virat Kohli ) ने केएल राहुल-गंभीर को इगनोरे कर आगे बढ़ गए.

केएल राहुल गौतम गंभीर मना रहे थे जीत का जश्न, Virat Kohli ने कर दिया इग्नोर

भारतीय टीम का जब जीत हासिल कर के मैदान से होटल आई तब होटल स्टाफ ने टीम इंडिया के लिए जीत का जश्न मनाने के लिए केक कटिंग का प्रोग्राम रखा था. और कप्तान केएल राहुल इस केक को काटकर जीत का जश्न मना रहे थे वही उनके पीछे गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी मौजूद थे जो गहन बातचीत कर रहे थें. लेकिन उसी समय विराट कोहली (Virat Kohli ) सामने से निकल रहे थे और जीत सेलिब्रेशन के साथ सबको नजर अंदाज कर निकल रहे थे. तभी सभी स्टाफ विराट सर, विराट सर चिल्लाते रहे इस जश्न में शामिल होने के लिए लेकिन कोहली नजरअंदाज कर के आगे बढ़ जाते. और सब देखते ही रह जाते है लेकिन Virat Kohli पीछे मुड़ कर भी नही देखते.

यहां देखे वीडियो

Virat Kohli ने ठोका 52 वां शतक

विराट कोहली (Virat Kohli ) ने एक बार फिर साबित कर दिया वह अभी भी दुनिए में नंबर एक बल्लेबाज है. लम्बे समय बाद मैदान पर उतरना और शतक ठोकना आसन नहीं होता है. टीम इंडिया टेस्ट और टी20 संन्यास के बाद अब वनडे में ही विराट को मैदान पर देखने को मिलता है. उन्होंने अपने करोयर 83 वां शतक भी ठोका.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply