IndiaUttar Pradesh

सीतापुर में सपा को बड़ा झटका! जिला कार्यालय को खाली करने का आदेश

सीतापुर में सपा को बड़ा झटका! जिला कार्यालय को खाली करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर पालिका प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (SP) के जिला कार्यालय को खाली करने का नोटिस भेजा है। नगर पालिका ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर कार्यालय परिसर खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है।
नगर पालिका का दावा है कि टाउन हॉल स्थित जिस जमीन पर सपा कार्यालय बना हुआ है, वह नजूल की जमीन है। उस पर पार्टी का कार्यालय अवैध है। सपा सरकार में कार्यालय के लिए जमीन आवंटित हुई थी। प्रशासन द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से जिले की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
यह पूरा मामला दो दशक पुराना है। 15 जनवरी 2005 को तत्कालीन सपा सरकार के दौरान इस भूमि को पार्टी कार्यालय के लिए आवंटित किया गया था। जानकारी के अनुसार, करीब 3000 वर्ग फीट की यह कीमती जमीन महज 100 रुपये सालाना किराए पर आवंटित की गई थी। जमीन के आवंटन के महज चार महीने बाद ही 14 मई 2005 को इसका आवंटन निरस्त कर दिया गया था।
आवंटन निरस्त होने के बावजूद, पिछले 20 वर्षों से इस नजूल भूमि पर सपा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह भूमि उस समय के तत्कालीन पालिका अध्यक्ष राधे श्याम जायसवाल के कार्यकाल के दौरान आवंटित की गई थी।
नगर पालिका प्रशासन ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि चूंकि आवंटन पहले ही निरस्त हो चुका है, इसलिए पार्टी का यहां बने रहना कानूनन गलत है। सपा जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिन के अंदर कार्यालय खाली कर दे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply