IndiaUttar Pradesh

मेरठ में हत्या और किडनैपिंग: ‘हत्यारों का हो एनकाउंटर, घरों पर चले बुलडोजर’, भीड़ ने दिया अल्टीमेटम

मेरठ में हत्या और किडनैपिंग: ‘हत्यारों का हो एनकाउंटर, घरों पर चले बुलडोजर’, भीड़ ने दिया अल्टीमेटम

मेरठ: कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की युवती रूबी के अपहरण और उसकी मां सुनीता की मौत के बाद अस्पताल परिसर में भी भारी हंगामा हुआ। जैसे ही सुनीता की मौत की खबर फैली, एसडीएस अस्पताल में मौजूद परिजनों और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने दो-टूक कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उनका एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस के पास केवल 85 घंटे का समय है। यदि तय समय में आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

घायल सुनीता को इलाज के लिए मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान शाम को पांच बजे मौत हो गई। यह खबर मिलते ही परिजनों और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री संजीव पाल, शाहजेब रिजवी के साथ परिजन व अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पुलिस जब शव को ले जाने का प्रयास कर रही थी, तब उग्र भीड़ ने एंबुलेंस को घेर लिया। भीड़ ने चालक दीपक को गिरेबान पकड़कर एंबुलेंस से बाहर खींचकर पीटा और एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़ की। यह देखकर अस्पताल के मैनेजर मनोज गोयल भीड़ के बीच घुस गए और मुश्किल से दीपक को बचाकर लाए। बीच-बचाव करने के दौरान मनोज के हाथ में कांच लगने से काफी चोट आई है।

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर और सीओ दौराला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत और आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया।

पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए
सुरक्षा के मद्देनजर मृतका के बेटे को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए।
आरोपियों को जल्द पकड़कर उनका एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।।

एक घंटा अस्पताल में रहे अतुल प्रधान
मोदीपुरम। सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुई घटना के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। अतुल प्रधान करीब एक घंटे पीड़ित परिवार के साथ रहे। उन्होंने युवती काे जल्द बरामद करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा व 50 लाख रुपये मुआवजा देने और मृतक के बेटे को सरकारी नाैकरी देने की मांग की। वहीं महिला की माैत के बाद विधायक पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply