
विभा यादव
बिहार विधानसभा के 18वें चुनाव के बाद पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन कई नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, लेकिन जनता दल यूनाइटेड (JDU) की विधायक विभा देवी यादव की शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शपथ को पढ़ते हुए उन्हें बेहद कठिनाई हो रही थी और जैसे-तेसे पड़ोस में बैठी विधायक की मदद से उन्हेंने अपनी शपथ पूरी की.
विभा देवी जेल में बंद पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी हैं. जब उनसे शपथ नहीं पढ़ी गई, तो JDU विधायक मनोरमा देवी ने उनकी मदद की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
| Patna, Bihar | JDU’s newly elected MLA Vibha Devi faced trouble reading her oath during the first session of the Bihar Vidhan Sabha. She was seen asking a fellow MLA to dictate the oath to her. (01.12)
Source: Bihar Vidhan Sabha TV/ YouTube
— ANI (@ANI)
दो बार विधायक रहने के बाद भी दिक्कत
विभा देवी यादव दो बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन सोमवार को शपथ ग्रहण के समय वह शपथ पढ़ने में संघर्ष करती नज़र आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने पास खड़ी JDU विधायक मनोरमा देवी से मदद मांगी, जबकि अन्य विधायक चुपचाप यह सीन देखते रहे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
कौन हैं विभा देवी यादव?
59 साल की विभा देवी यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर नवादा सीट से जीत हासिल की थी. 2025 के चुनावों से ठीक पहले, उन्होंने आरजेडी छोड़कर JDU का हाथ थाम लिया और नवादा सीट से टिकट पाकर फिर से चुनाव लड़ा.
उनके पास 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति (17.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 13.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति) है. यादव ने आरजेडी प्रत्याशी कौशल यादव को हराकर नवादा सीट बरकरार रखी है. उन्हें 43.39 फीसद वोट मिले, जबकि कौशल यादव को 29.69 फीसद. ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी की टिकट पर नवादा से चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वह लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चंदन सिंह से हार गई
बिहार विधानसभा में शपथग्रहण
विधानसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने कराया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जो तरापुर सीट से निर्वाचित हुए हैं, ने सबसे पहले शपथ ली. इसके बाद दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली, जिन्होंने लखीसराय सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. सत्र के आगामी दिनों में अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण होना है.




