BollywoodIndia

गोवा वेकेशन पर कार्तिक आर्यन के साथ मिस्ट्री गर्ल? वायरल फोटो से उड़ी डेटिंग अफवाहें

गोवा वेकेशन पर कार्तिक आर्यन के साथ मिस्ट्री गर्ल? वायरल फोटो से उड़ी डेटिंग अफवाहें

Kartik Aaryan Goa Vacation With Mystery Girl: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में गोवा में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। गोवा ट्रिप के दौरान एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जो उनकी वेकेशन डायरी का हिस्सा थी। लेकिन यह तस्वीर अचानक किसी और वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई। रेडिट यूजर्स ने इस फोटो को लेकर दावा किया कि कार्तिक गोवा में किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ वक्त बिता रहे थे।

दरअसल, कार्तिक आर्यन की तस्वीर का बैकग्राउंड सोशल मीडिया पर मौजूद एक और फोटो से मेल खाता नजर आया। यह दूसरी तस्वीर करीना कुबिलियुते नाम की लड़की की बताई जा रही है, जिनकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। यूजर्स का कहना था कि दोनों तस्वीरों में लोकेशन लगभग एक जैसी है। इसी आधार पर कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक ही जगह मौजूद थे।

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी नोटिस किया कि कार्तिक और करीना एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे। इसके बाद डेटिंग की अफवाहों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया। हालांकि, शुरुआत में ही करीना ने इन दावों को खारिज कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

कार्तिक आर्यन और मिस्ट्री गर्ल का एक ही होटल में रुकने का दावा

अफवाहें यहीं नहीं रुकीं। रेडिट यूजर्स ने दोनों की तस्वीरों का बारीकी से विश्लेषण करना शुरू किया। यूजर्स ने बीच लाउंजर, तौलियों के पैटर्न और बैकग्राउंड में दिख रहे वॉलीबॉल कोर्ट में समानता बताई। इन सब बातों को जोड़ते हुए यह दावा किया गया कि कार्तिक और करीना एक ही होटल में ठहरे थे और साथ में छुट्टियां मना रहे थे। कुछ यूजर्स का यह भी कहना था कि अफवाहें फैलने के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इस हरकत ने चर्चाओं को और हवा दे दी।

करीना ने पहले दी थी सफाई

बढ़ती अटकलों के बीच करीना कुबिलियुते ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट कर एक साफ संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, “मैं कार्तिक को नहीं जानती!”इसके बाद उन्होंने बायो में दोबारा अपडेट करते हुए लिखा,
“मैं कार्तिक को नहीं जानती। मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं। मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हूं।”

इस बयान का मकसद सोशल मीडिया पर चल रही डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगाना था। हालांकि कुछ समय बाद करीना ने यह मैसेज अपने बायो से हटा दिया। फिलहाल, की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply