IndiaRajasthan

भेष बदला, 1000KM तक पीछा किया, 100 CCTV खंगाले… तब जाकर धौलपुर पुलिस की पकड़ में आए ये शारित चोर

भेष बदला, 1000KM तक पीछा किया, 100 CCTV खंगाले... तब जाकर धौलपुर पुलिस की पकड़ में आए ये शारित चोर

पुलिस ने आगरा से दो चोरों को गिरफ्तार किया

राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने 26 दिसंबर को निहालगंज थाना क्षेत्र में आने वाली मानसरोवर कॉलोनी के एक घर से दो लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों चोर फरार हो गए थे. तकरीबन 1000 किलोमीटर तक पीछा और 100 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद पुलिस को चोरी के मामले में सफलता मिली है.

जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को चोरों ने एक खाली घर को निशान बनाते हुए लाखों का कैश और सोने-चांदी के गहने चुराए थे, तभी से पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही थी. बताया जा रहा है चोर चोरी करके धौलपुर से फरार हो गए थे. एक दिन पुलिस को चोरों के अजमेर में होने की सूचना मिली थी.

भेष बदलकर अजमेर पहुंची थी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस अजमेर पहुंच गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अजमेर में चोरों की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. कुछ समय बाद चोरों की लोकेशन अजमेर दरगाह के पास मिली, जहां पुलिस भेष बदलकर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले चोरों को इसकी भनक लग गई थी. चोर अजमेर से जयपुर के लिए निकल गए. पुलिस ने जयपुर में दबिश दी तो चोर वहां से भी भाग निकले.

आगरा से दो अरेस्ट

चोर भागकर उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंच गए. यहां से पुलिस ने दो चोरों को दबोच लिया गया. इन चारों की पहचान अरमान और साहिल के तौर पर की है. तीसरा मास्टरमाइंड चोर फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए कैश बरामद किया है. निहालगंज थाना प्रभारी ने बताया की मानसरोवर कॉलोनी की रहने वाली श्वेता तिवारी ने चोरी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पिता के इलाज के लिए की चोरी

रिपोर्ट में श्वेता ने बताया कि वह अपने भाई साथ के झांसी अपने घर गई थी. इसी दौरान चोरों चोरों ने तोड़कर घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीसीटीवी खंगालने पर तीन चोर नजर आए थे. जानकारी के अनुसार, कंचनपुर का रहने वाले चोर अरमान के पिता सहजाद के पिता की तबीयत खराब चल रही थी. घर में इतना पैसा नहीं था कि वह पिता का इलाज करा सके. इस बीच एक दिन अरमान अपनी मौसी के घर विपरपुर चला आया, यहां वह अपने मौसी के बेटे साहिल से मिला.

इसके बाद दोनों लोग चोरी के मास्टरमाइंड से मिले थे. उसी ने चोरी करने की सलाह दी थी. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह पहले बाइक से गलियों में घूमते थे, फिर ताला लगे गेट के निगरानी करते थे. चोरी की घटना से 2-3 घंटे पहले घर की रेकी करने के बाद रात 12 से 3 बजे तक चोरी कर फरार हो गए.

(रिपोर्ट- संतोष राजपूत/धौलपुर )

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply