डिस्प्ले: Reno 15 Pro Mini में 6.32 इंच का LTPS AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और IP66, IP68, IP69 रेटिंग के साथ काफी मजबूत बनता है. Vivo X200 FE का 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले साइज में थोड़ा छोटा है, लेकिन इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है, जो इसे आउटडोर यूज में खास बनाती है. OnePlus 13s भी इसी साइज कैटेगरी में AMOLED पैनल के साथ आता है, लेकिन डिस्प्ले क्वालिटी में OPPO और Vivo ज्यादा रिफाइंड नजर आते हैं. (Image-Vivo)
the authorcontact.satyareport@gmail.com
All posts bycontact.satyareport@gmail.com
Leave a reply




