
Nupur Sanon And Stebin Ben Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी को लेकर उदयपुर में शाही माहौल बन चुका है। झीलों की नगरी में यह रॉयल वेडिंग सुर्खियों में है, जहां बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचने लगे हैं। शादी से पहले के कार्यक्रम पूरे जोश और धूमधाम के साथ शुरू हो चुके हैं और इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है।
शनिवार से मेहमानों के उदयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। मशहूर सिंगर बी प्राक को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद यह साफ हो गया कि संगीत और शादी के जश्न में म्यूजिक इंडस्ट्री का तड़का लगने वाला है। बी प्राक के अलावा अभिनेत्री मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं। दिशा पाटनी को येलो शर्ट में बेहद स्टाइलिश लुक में देखा गया, वहीं मौनी रॉय ब्लैक पैंट और ब्लू ब्लेजर में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। एयरपोर्ट पर पैपराजी ने इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो कैद किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
कृति सेनन ने दी डांस परफॉर्मेंस
शादी से पहले हुए संगीत समारोह में कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर के लिए खास डांस परफॉर्मेंस दी। कृति का यह वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘मुड़ के ना देखो दिलबरो’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस मौके पर नूपुर और कृति की मां भावुक होती दिखीं, जिसने इस पारिवारिक जश्न को और भी खास बना दिया। फैंस को कृति और नूपुर की बहन वाला बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है।
नूपुर और स्टेबिन की शादी
इस रॉयल वेडिंग में कव्वाली गायक और संगीतकार सागर भाटिया भी शामिल होने पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं यहां सिर्फ नूपुर के लिए आया हूं। 12 घंटे की फ्लाइट लेकर पहुंचा हूं।” उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया कि उनके करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए कितनी खास है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में कई और बॉलीवुड सितारे भी शामिल हो सकते हैं। उदयपुर के एक लग्जरी वेन्यू में होने वाली इस शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है।



