CrimeIndia

उत्तर प्रदेश: नाजुक अंग से खून आने के भ्रम में तांत्रिक की हत्या, चार गिरफ्तार

अमेठी:  नाजुक अंग से खून आने की बीमारी को तंत्र-मंत्र और जिन्न-भूत का असर मान बैठे युवकों ने एक तांत्रिक की बेरहमी से हत्या कर दी.

थाना जायस पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त गड़ासा, मारुति वैन समेत मृतक के जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किया गया है.
घटना 8 जनवरी 2026 की है। बहादुरपुर निवासी पूजा सिंह ने थाना जायस में तहरीर देकर बताया कि उनके मामा विजय सिंह (50), निवासी मोहल्ला जेल रोड, थाना मकंदूगंज, जनपद प्रतापगढ़, उनके घर आए थे। रात करीब 10 बजे घर से निकलने के बाद वे लापता हो गए। बाद में मोजमगंज सिवान में नहर पटरी के पास उनका धड़ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जांच तेज की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में 11 जनवरी को थाना जायस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारुति वैन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों में राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर शामिल हैं। सभी आरोपी कस्बा जायस के निवासी हैं.

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी राजन सोनकर ने बताया कि विजय सिंह झाड़-फूंक करता था। इलाज से फायदा न होने और बार-बार पैसे मांगे जाने से वह परेशान था। अंधविश्वास के चलते उसे शक हो गया कि पैसे न देने पर तांत्रिक ने उस पर जिन्न-भूत छोड़ दिया है। इसी शक में हत्या की साजिश रची गई.

आरोपियों ने विजय सिंह को देवा शरीफ ले जाने के बहाने मारुति वैन में बैठाया और मोजमगंज के पास सुनसान खेत में ले जाकर गड़ासे से सिर काट दिया. पहचान छिपाने के लिए धड़ नाले के पास फेंक दिया गया, जबकि सिर को बोरी में ईंट के साथ भरकर गदहिया तालाब के पास स्थित पुराने कुएं में डाल दिया गया.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं से बोरी में बंद सिर बरामद किया। घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 33 एडब्ल्यू 7364 और अन्य साक्ष्य भी कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply