BCB Official On Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट में एक के बाद एक विवाद गरमाता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारी और वित्त समिति के अध्यक्ष एम. नजमुल इस्लाम ने अपने एक बयान से हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने अपने ही देश के क्रिकेटर को ‘इंडियन एजेंट’ बता दिया।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने अपने एक हालिया इंटव्यू में कहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट को टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते वक्त राजनीति या भावनाओं के बजाय क्रिकेट को वरीयता देना चाहिए। तमीम का यह बयान नजमुल इस्लाम को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया के जरिए ‘इंडियन एजेंट’ होने का आरोप लगा दिया।
तमीम इकबाल ‘इंडियन एजेंट’ (BCB)
नजमुल इस्लाम ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ होने जैसे गंभीर आरोप लगा दिए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। नजमुल की इस पोस्ट पर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई।
भारत और बांग्लादेश क्रिकेट में विवाद (BCB)
बता दें कि इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। इस विवाद की शुरुआत बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई।
केकेआर ने मुस्तफिजुर को किया रिलीज
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्ड ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को देखते हुए इस बात की मांग तेज हुई कि मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया जाए। अंतत: ऐसा ही हुआ और केकेआर ने बीसीसीआई की निर्देश पर मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया।
बांग्लादेश में आईपीएल पर लगा बैन
मुस्तफिजुर के रिलीज होने के बाद बांग्लादेश में भी विवाद गरमाया और वहां इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया। इस तरह भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद दिन ब दिन गहराता नजर आ रहा है।




